Bajaj Finserv instant loan : यदि आप कोई Used car खरीदना चाहते हैं या आपके घर में कोई शादी का कार्यक्रम है और आपको लगता है कि आपकी सेविंग इन कामों के लिए पर्याप्त नहीं है.तब आप बैंक से instant loan ले सकते हैं. यह एक personal loan होता है जो किसी medical emergency, Higher Education, Home Renovation, शादी या घूमने जैसे कामों के लिए लिया जाता है.
बहुत सी कंपनी आपको instant loan देती हैं. इनमें से एक कंपनी Bajaj Finserv भी है जो आपको कम ब्याज पर instant personal loan देती है. आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे Bajaj Finserv के instant personal loan के features, interest rate, processing fee, apply करने के लिए कौन से documents जरूरी है और अन्य जानकारी. पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और अपने साथियों को शेयर जरूर करें.
क्या हैं Bajaj Finserv instant loan?
Bajaj Finserv instant loan उन लोगों को मिलता है जिनके पास salary account हो चाहे वह किसी भी bank में रहे. यह loan आपको शादी, vacation, Medical Treatment, Home Renovation या किसी emergency के लिए मिलता है. जिसमें कम से कम documents की जरूरत होती है और यह loan 25 लाख रुपए तक मिलता है. Bajaj Finserv instant loan लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की collateral की जरूरत नहीं होती है.आइए जानते हैं instant loan की eligibility, features, interest rate और processing fees के बारे में विस्तार से.
features क्या है?
बात करें features की तो इस लोन का एक बहुत बड़ा feature यह है कि यह loan पूरी तरीके से online apply किया जाता है इसके लिए आपको किसी बैंक में जाने की जरूरत नहीं है.
- यदि आप Eligible हैं तो इस loan को online apply करने में सिर्फ 5 मिनट लगते हैं और apply करने के 24 घंटे के अंदर इस loan की धनराशि सीधे आपके bank account में आ जाती है.
- इस लोन में कोई hidden charge नहीं है और लोन apply करने के लिए बहुत कम documents की जरूरत होती है.इस loan को कुछ ही क्लिक में अप्लाई कर सकते हैं.
- इस Loan के माध्यम से आप 25 लाख रुपए तक का instant loan ले सकते हैं और इसे आसान किस्तों में 1 साल से 5 साल के कार्यकाल में चुका सकते हैं.
यह लोन कब ले सकते हैं?
Bajaj Finserv instant loan निम्नलिखित दिए गए कामों में लिया जा सकता है.
- Medical emergency
- Home renovation
- Higher education
- Debt consolidation
- Travel
- Wedding
कौन eligible है?
इस लोन को लेने के लिए पहली योग्यता है कि आप भारत के नागरिक होने चाहिए और आप किसी MNC, पब्लिक या प्राइवेट कंपनी में employee होने चाहिए यानी आप एक salaried person होने चाहिए. यदि आप salaried person है तो बाकी योग्यताएं निम्नलिखित हैं.
- Bajaj Finserv instant loan आवेदक की उम्र 20 से 60 साल के बीच होनी चाहिए.
- आपका CIBIL Score 750 या उससे अधिक होना चाहिए. यदि आपका CIBIL score 599 से नीचे है तो आप लोन के लिए अप्लाई नहीं कर सकते परंतु यदि CIBIL Score इसको 600 से 749 के बीच में है तब आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं परंतु आपको ज्यादा interest rate देना होगा.
- यह instant loan आपके प्रतिमाह वेतन पर निर्भर करता है. यदि आप मुंबई, पुणे ,बेंगलुरु या दिल्ली में रहते हैं तब आप का न्यूनतम वेतन ₹36000 प्रतिमाह होना चाहिए. यह आवश्यक न्यूनतम वेतन आपके शहर पर निर्भर करता है. वेतन की न्यूनतम सीमा आप Bajaj Finserv की official website से देख सकते हैं जिसका लिंक आपको पोस्ट पर मिल जाएगा.
interest rate और अन्य charges कितने हैं?
Bajaj Finserv instant loan का न्यूनतम interest rate 12.99% प्रति वर्ष से 26% प्रति वर्ष तक हो सकता है जो आपके CIBIL Score, Salary, Age पर निर्भर करता है.
यदि बात करें processing fees की तो यह fees आपके loan amount के 2%+GST से 4.13% हो सकती है तथा एक बार का Convenience charge ₹4999 लगता है.
जरूरी documents कौन से हैं?
जैसा कि बताया गया है कि Bajaj Finserv instant loan को apply करने के लिए बहुत कम Documents की जरूरत होती है.
- KYC documents जैसे Aadhar card, Pan Card ,Voter Id, Driving license में से कोई एक.
- लोन आवेदक की Employee ID card.
- पिछले 2 महीनों की Salary Slip.
- आपके वेतन खाते के अंतिम 3 Bank Statement.
Bajaj Finserv instant loan के लिए apply कैसे करें?
*Loan apply करने से पूर्व loan की Terms & Conditions जरूर चेक करें*
Bajaj Finserv instant loan को online apply करने के लिए दिए गए को follow करें.
- Bajaj Finserv instant loan की official website में जाये. Bajaj Finserv instant loan की official website पर जाने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें.
- उसमें अपना application form भरे जिसमें आपको अपनी personal details, employment details और financial details भरनी है.
- उसके बाद अपना loan amount और repayment करने का कार्यकाल भरे तथा सारे जरूरी documents online जमा करें.
- Approve होने के 24 घंटे के अंदर लोन की धनराशि आपके Bank account पर आ जाएगी.
दोस्तों आज हमने Bajaj Finserv instant loan के बारे में जाना. यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे WhatsApp, Facebook
पर जरूर शेयर करें. किसी भी तरीके की जानकारी के लिए कमेंट करें और उसकी official site पर visit करें.
*सावधान*: आप अपनी कोई पर्सनल जानकारी जैसे OTP, फोन नंबर , बैंक अकाउंट इत्यादि कमेंट बॉक्स शेयर ना करें हम आपसे किसी प्रकार के कोई भी सूचना नहीं लेते हैं हम सिर्फ आपको जानकारी देते हैं कि कोई EMI card, credit card या कोई अन्य प्रकार की बैंकिंग सुविधा कैसे प्राप्त की जाती है. कोई भी कमेंट या किसी प्रकार का कोई सूचना जो कहे कि हम आपका Credit Card या EMI कार्ड बना देते हैं तो यह सब झूठ होगा .ऐसे लोगों के झांसे में ना आए और सावधान रहें.
अन्य instant loan की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.