Buddy instant personal loan : आज के समय में आपके पास सारे सपने हैं परंतु पैसों की कमी के कारण इन सपनों को पूरा करने में दिक्कत है. इन सभी दिक्कतों को दूर करने के लिए आप किसी बैंक से या किसी फाइनेंस कंपनी से लोन ले सकते हैं और कुछ ब्याज देकर किस्तों में यह रुपया चुका सकते हैं. मैं आपके लिए फिर से ऐसी एक लोन एप्लीकेशन लेकर आया हूं जिससे आप आसानी से लोन ले सकते हैं.
इस लोन एप्लीकेशन का नाम Buddy instant personal loan है जो आपको play store या इसकी website पर मिल जाएगी. आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Buddy Loan क्या है. इसकी क्या features है और इसे लेने के लिए eligible कौन होगा तथा इसके interest rate और जरूरी documents की जानकारियों के बारे में. इस सब के बाद इस loan को कैसे apply करना है. इसकी जानकारी देंगे पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और अपने दोस्तों को share जरूर करें.
Buddy instant personal loan क्या हैं?
बहुत से bank और Non-Banking Financial Company (NBFC) आपको loan देती है. इन्हीं कंपनी में से Bvalue Services Pvt. Ltd. आपको instant loan देती है जो आपको Buddy instant personal loan के नाम से मिलता है. अभी तक यह कंपनी 6643 करोड रुपए करोड तक का लोन approve कर चुकी है. Buddy Loan में 80% loan approval rate है.
Play Store में इस एप्लीकेशन को 4.5 की Rating मिली है और इसे 20 लाख से अधिक लोगों ने download किया है. यह loan आपको शादी, vacation, Medical Treatment, Home Renovation या किसी emergency के लिए ले सकते हैं. आइए जानते हैं instant loan की eligibility, features, interest rate और processing fees के बारे में विस्तार से.
Buddy instant personal loan के highlights
इस लोन की सबसे बड़ी बात यह है कि कि यह loan पूरी तरीके से online apply किया जाता है इसके लिए आपको किसी बैंक में जाने की जरूरत नहीं है.
- इस Loan के माध्यम से आप 10 हजार रुपए से 25 लाख रुपए तक का instant loan ले सकते हैं और इसे आसान किस्तों में 6 महीने से 5 साल के कार्यकाल में चुका सकते हैं.
- Instant Loan लिए गिरवी रखने के लिए किसी संपत्ति की आवश्यकता नहीं होती है।
- इस लोन का approval rate 80% है जो एक अच्छा approval rate माना जाता है.
- कोई Hidden charge नहीं है.
Buddy instant personal loan के लिए Eligibility
- लोन लेने के लिए आपको भारत का नागरिक होना जरूरी है.
- लोन लेने वाले की की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए लेकिन 24 से 57 वर्ष की आयु वालों को loan मिलने की संभावना अधिक होती है.
- आप की बेसिक सैलरी 20 हजार रुपए या उससे अधिक होनी चाहिए.
- आपका CIBIL Score अच्छा होना चाहिए. एक अच्छा CIBIL Score 700 से अधिक होता है.
- आप किसी MNC, पब्लिक या प्राइवेट कंपनी में employee या self-employed होने चाहिए.
Buddy instant personal loan पर interest rate और अन्य charges कितने हैं?
यदि आपकी credit history अच्छी है, तो आपको कम ब्याज दर पर loan मिल सकता है.इस लोन का interest rate न्यूनतम 11.99% है. Interest rate आपके CIBIL Score, Salary, Age पर निर्भर करता है. अधिकतम ब्याज दर 36% तक हो सकती है
इसमें लगभग 2% की processing fees तथा line setup fees ₹499+GST है.
Buddy loan में कोई pre-payment charges नहीं है
Buddy instant personal loan के लिए जरूरी documents कौन से हैं?
बात करें Documents की तो इस loan को apply करने के लिए आपको निम्नलिखित documents की जरूरत होती है.
- आपके पास वैध आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए.
- Proof of Identity (पहचान प्रमाण) : Passport / Driving License / Voters ID / PAN Card में से कोई एक.
- Proof of Residence (निवास प्रमाण): Leave and License Agreement / Utility Bill (3 महीने से अधिक पुराना नहीं) / पासपोर्ट में से कोई एक.
- Proof of income (आय का प्रमाण): पिछले 3 महीने की Bank Statement जिसमें salary/income आती हो.
Buddy instant personal loan के लिए apply कैसे करें?
*Loan apply करने से पूर्व loan की Terms & Conditions जरूर चेक करें*
इस loan को online apply करने के लिए इन दिए गए steps का पालन करें.
- Buddy instant personal loan को apply करने के लिए google play store से buddy loan application download कर सकते हैं या buddy loan की website पर जाकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. buddy loan के official website में जाने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपने सभी details और estimated loan amount आवश्यक भरें.
- details भरने के बाद अपने जरूरी documents submit करें.
- dashboard panel से ऋणदाता चुनें.
- अपनी loan application submit करें. Submit करने के बाद आपको notification आ जाएगा कि आपका लोन approve हुआ है कि नहीं.
दोस्तों आज हमने Buddy instant personal loan के बारे में जाना. यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे WhatsApp, Facebook पर जरूर शेयर करें. किसी भी तरीके की जानकारी के लिए कमेंट करें और उसकी official site पर visit करें.
*सावधान*: आप अपनी कोई पर्सनल जानकारी जैसे OTP, फोन नंबर , बैंक अकाउंट इत्यादि कमेंट बॉक्स शेयर ना करें हम आपसे किसी प्रकार के कोई भी सूचना नहीं लेते हैं हम सिर्फ आपको जानकारी देते हैं कि कोई EMI card, credit card या कोई अन्य प्रकार की बैंकिंग सुविधा कैसे प्राप्त की जाती है. कोई भी कमेंट या किसी प्रकार का कोई सूचना जो कहे कि हम आपका Credit Card या EMI कार्ड बना देते हैं तो यह सब झूठ होगा .ऐसे लोगों के झांसे में ना आए और सावधान रहें.
अन्य Bank के personal loan की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.