Salaried person के लिए SBI personal loan की full details| 20 लाख रुपए तक का loan|

SBI personal loan : आज के समय में ऐसे बहुत से काम होते हैं जैसे शादी के कार्यक्रम में या कोई महंगी वस्तु खरीदने में जिनमें एक बड़ी धनराशि खर्च होती है. इस स्थिति में एक middle class Salaried व्यक्ति के पास इतनी saving नहीं होती की वह अपनी saving से यह काम कर सके. तब आप personal loan ले सकते हैं.

अगर आप एक Salaried person है और आप अपनी किसी जरूरी काम के लिए बैंक से Loan लेना चाहते हैं तब बहुत से Bank आपको personal loan देते हैं यह loan किसी शादी , किसी emergency काम या किसी purchase के लिए दिया जाते हैं. Salaried person के लिये भारत का सबसे बड़ा बैंक SBI personal loan देता हैं चाहे आपका Salary account किसी भी Bank में हो. SBI personal loan  की पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और अपने साथियों को शेयर जरूर करें.

SBI personal loan क्या हैं?

SBI personal loan उन लोगों को मिलता है जिनके पास salary account हो चाहे वह किसी भी bank में रहे. यह loan आपको शादी, vacation, किसी emergency या किसी planned purchase के लिए मिलता है. जिसमें कम से कम documents की जरूरत होती है और यह loan 20 लाख रुपए तक मिलता है. आइए जानते हैं personal loan की eligibility, features, interest rate और processing fees के बारे में विस्तार से.

features क्या हैं?

  • इस Loan का सबसे बड़ा feature यह है कि यह loan आपको कम interest rate पर मिलता है और इसके लिए आपको कोई Security या guarantor की जरूरत नहीं होती है.
  • इस लोन के लिए salaried person ही अप्लाई कर सकते हैं.
  • इस loan में कोई hidden cost नहीं है और इस लोन पर interest दैनिक घटती शेष राशि पर लगता है.
  • SBI personal loan पर दूसरा loan लेने का प्रावधान भी है.
  • इस लोन को लेने के लिए कम documents की आवश्यकता है और इसमें कम interest rate और processing charge है.
  • इस personal loan के माध्यम से आप भी 20 लाख रुपए तक का Loan ले सकते हैं.

Loan लेने के लिए eligibility क्या हैं?

  • इस loan के लिए सबसे बड़ा eligibility है की loan लेने वाले व्यक्ति के पास salary account होना चाहिए यानी वह किसी private या public/govt. सेक्टर पर job करता हो. business करने वाले व्यक्ति loan के लिए apply नहीं कर सकते हैं.
  • Loan लेने वाले व्यक्ति की monthly income कम से कम ₹15000 होनी चाहिए.
  • Loan लेने वाले आवेदक की आयु 21 वर्ष से 58 वर्ष होनी चाहिए और उसे कम से कम 1 साल नौकरी करते हुए हो चुका होना चाहिए.
  • आवेदन दिए गए किसी भी संस्थान में नौकरी करता हो. संस्थान Central/ State/ Quasi Governments, Central & State PSUs, Corporate (Private & Public Ltd.) , Educational institutions of National Repute के अंतर्गत आते हो.
  • SBI personal loan के माध्यम से आप 24 हजार रुपए से 20 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं. यह loan की सीमा आपकी salary पर निर्भर करती है.
  • यह loan न्यूनतम 6 महीने और अधिकतम 72 महीने की अवधि में चुकाना होता है.

कितना interest rate और processing fees होगा?

इस लोन की processing fees, loan amount के 1.50% है. इस loan पर न्यूनतम ₹1000+GST और अधिकतम ₹15000+GST की processing fees पड़ती है.

यदि आप अपनी EMI देर से देते हैं तो आपको 2% प्रतिमाह का Penal Interest लगता है. इसमें prepaid amount में 3% का Prepayment charges है.

इस loan में 9.60% का औसतन interest rate है जो आपके CIBIL score पर भी निर्भर करता है.

कौन से Document चाहिये?

SBI personal loan लेने के लिए आपको बहुत कम documents की जरूरत होती है. जरूरी documents की सूची नीचे दी गई है.

  • Income tax return (ITR) की कॉपी.
  • पिछले 6 महीनों के Bank Account Statement की details.
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • पिछले महीने की Salary slip.
  • Current/ Permanent Address का proof.
  • ID proof जैसे Aadhar card, PAN, Driving license ,Voter ID इत्यादि.

SBI personal loan के लिए अप्लाई कैसे करे?

*Loan apply करने से पूर्व loan की Terms & Conditions जरूर चेक करें*

इस loan को apply करने के लिए आप SBI की official website पर जाये या अपनी नजदीकी SBI शाखा पर जाकर इनकी पूरी जानकारी लेकर apply कर सकते हैं. SBI की official website www.sbi.co.in है. SBI की official website पर जाने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें.

दोस्तों आज हमने SBI personal loan के बारे में जाना. यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे WhatsApp, Facebook
पर जरूर शेयर करें. किसी भी तरीके की जानकारी के लिए कमेंट करें और उसकी official site पर visit करें.

*सावधान*: आप अपनी कोई पर्सनल जानकारी जैसे OTP, फोन नंबर , बैंक अकाउंट इत्यादि कमेंट बॉक्स शेयर ना करें हम आपसे किसी प्रकार के कोई भी सूचना नहीं लेते हैं हम सिर्फ आपको जानकारी देते हैं कि कोई EMI card, credit card या कोई अन्य प्रकार की बैंकिंग सुविधा कैसे प्राप्त की जाती है. कोई भी कमेंट या किसी प्रकार का कोई सूचना जो कहे कि हम आपका Credit Card या EMI कार्ड बना देते हैं तो यह सब झूठ होगा .ऐसे लोगों के झांसे में ना आए और सावधान रहें.

अन्य Bank के personal loan की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *