यदि आप एक Student हैं तो आपके पास Salary Slip और CIBIL score नहीं होगा. बिना CIBIL score के Credit card लेने में परेशानी होती है. आपके लिए SBI Student plus card एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इस पोस्ट के माध्यम से आपको SBI Student plus card बिना Income proof कैसे मिल सकता है और इसे कैसे बनाते हैं यह बताएँगे. Card को बनाने के लिए eligibility ,document और fees जैसी जानकारी के लिए पूरा पोस्ट जरूर पढ़ें.
क्या है SBI Student plus card?
Credit Card के माध्यम से आप किसी सामान को समान किस्त या EMI में खरीद सकते हैं. यह क़िस्त हर माह जमा करनी होती हैं. ऐसा ही एक Credit Card है SBI का Student plus card .यह ख़ास तौर पर Students के लिए बनाया गया हैं क्यूंकि ज्यादातर Student के पास Income Proof नहीं होता. परन्तु यह कुछ सिमित Students के लिए ही हैं जिसकी जानकारी आपको पोस्ट में दी गयी हैं.
कौन कर सकता हैं apply?
यह एक exclusive credit card हैं जो सिर्फ उन्हीं student को मिलता हैं हैं जिसने SBI से Education loan लिया हैं. आप SBI की किसी भी शाखा में Fixed Deposit (FD) पर अपना SBI Student plus card प्राप्त कर सकते हैं. Apply करने वाले की उम्र 18 से ज्यादा होनी चाहिए. यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से कम हैं तो आप अपने parents के primary card में add-on card बना सकते हैं.
Card के features क्या हैं?
- 2.5% Value Back : आप अपनी किसी भी Departmental और grocery store खरीद में 2.5% तक की value back और 10X Reward Point पा सकते हो.
- Ready cash : आप 1 Million से ज्यादा ATMs से इस कार्ड के माध्यम से अपनी withdrawal limit का 80% Cash withdraw कर सकते हैं. पर ध्यान रहे की Cash withdraw करने पर कुछ Charge आपको बैंक को देना होता हैं.
- Worldwide Acceptance : SBI Student Plus Advantage Card एक international credit हैं जिसे आप 24 million outlet में प्रयोग कर सकते हैं. जिसमें से लगभग 3.25 लाख भारतीय स्टोर शामिल हैं.
- Railway ticket : आप इससे railway ticket की बुकिंग IRCTC की website से कर सकते हैं
- Utility Bill Payment : आप इस कार्ड से electricity, telephone, mobile bills, insurance premiums कर व अन्य भुगतान कर सकते हैं.
- प्रत्येक 100 रुपये खर्च करने पर 1 Reward point प्राप्त करें। 1 Reward point 0.25 रुपये के बराबर हैं जिससे आप किसी store से कुछ सामान खरीद सकते हैं या अपने account में redeem कर सकते हैं. आप अपने Credit Card पर बकाया राशि का भुगतान करने के लिए अपने Reward Points का उपयोग कर सकते हैं.
- भारत में किसी भी पेट्रोल पंप पर जब भी आप इस कार्ड से 500 रुपये से 3000 रुपये तक का फ्यूल लेते हैं तब आप 2.5% fuel surcharge छूट का आनंद ले सकते हैं.
Apply करने की fees और अन्य charges
यदि बात की जाये SBI Student plus card को बनाने की fees की तो इसको बनाने का कोई charge नहीं हैं. इसको Renew कराने के लिए हर साल 500 रुपये की Renewal fees देनी होगी. यह Renewal fees तभी देनी होती हैं यदि अपने सालाना 35000 रुपये से कम ख़र्च किये हो. आपको add-on card के लिए कोई फीस नहीं देनी. कुछ अन्य charges भी हैं जो SBI की official website में दिए गए हैं उनसे जरूर देखे. उनमें से कुछ नीचे दिए गए हैं.
Charges Type | Charges(रुपये में) |
Annual Fee | NIL |
Joining Fee | NIL |
Statement retrieval | रु. 300 प्रति statement |
Extended Credit | Finance charges प्रति माह 2.25% तक और Minimum amount due में कुल बकाया का 5% देना होगा. |
Cash Advance fee | SBI or other ATMs : 2.5% लेनदेन राशि का और न्यूनतम रु. 300. International ATM : 3 % लेनदेन राशि का और न्यूनतम रु. 300. |
Cheque pick up charge | 90 रुपये |
SBI Student plus card apply कैसे करें?
इस Card को बनाने के लिए www.sbicard.com में visit करे या अपनी नजदीकी SBI Branch में जाये.
दोस्तों आज हमने SBI Student plus card के बारे में जाना. यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे WhatsApp, Facebook
पर जरूर शेयर करें. किसी भी तरीके की जानकारी के लिए कमेंट करें और उसकी official site पर visit करें. Official website का लिंक www.sbicard.com हैं.
*सावधान*: आप अपनी कोई पर्सनल जानकारी जैसे OTP, फोन नंबर , बैंक अकाउंट इत्यादि कमेंट बॉक्स शेयर ना करें हम आपसे किसी प्रकार के कोई भी सूचना नहीं लेते हैं हम सिर्फ आपको जानकारी देते हैं कि कोई EMI card, credit card या कोई अन्य प्रकार की बैंकिंग सुविधा कैसे प्राप्त की जाती है. कोई भी कमेंट या किसी प्रकार का कोई सूचना जो कहे कि हम आपका Credit Card या EMI कार्ड बना देते हैं तो यह सब झूठ होगा .ऐसे लोगों के झांसे में ना आए और सावधान रहें.
अन्य बैंक की EMI card की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.