SBI Student loan : यदि आप एक भारतीय स्टूडेंट हैं और आप अपनी शिक्षा के लिए भारत की किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं या विदेश की यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं परंतु रुपयों की कमी के कारण आप एडमिशन नहीं ले पा रहे हैं तो इसका एक आसान उपाय है कि आप बैंक से Education loan या Student loan ले सकते हैं.
भारत की बहुत से सरकारी Bank और प्राइवेट bank आपको student loan/education loan देते हैं इन बैंक में सबसे बड़ा बैंक State Bank of India है जो आपको SBI Student loan देता है. आज के इस पोस्ट में हम SBI student loan केfeatures, Eligibility, Interest rate ,कौन से Documents जरूरी है और अन्य जानकारियां देखेंगे. SBI student loan की पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और अपने साथ वालों को शेयर जरूर करें.
SBI student loan क्या है?
वह स्टूडेंट जो अपनी education का खर्च नहीं उठा सकते हैं,उनके लिए कुछ बैंक उनकी पढ़ाई के लिए उनको रुपए loan पर देते हैं जो उन्हें अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद नौकरी लगने पर चुकाने होते हैं जिसमें उन्हें कुछ interest भी पड़ता है. इसी प्रकार का एक loan, SBI student loan है जो स्टूडेंट्स को अपनी higher education की पढ़ाई करने के लिए चाहे वह भारत में करें या विदेश में, उन्हें रुपए Loan पर देता है
क्या Features है?
इस Loan के बहुत सारे features हैं जो निम्नलिखित दिए गए है.
- इस Loan की खास बात यह है कि यह लोन 15 साल के कार्यकाल का है और इसकी किस्तों का भुगतान आपको अपने course complete होने के 1 वर्ष बाद से करना होगा.यदि आप अपने course complete होने के बाद किसी और course के लिए लोन लेते हैं तब यह पुराना loan उसमें जुड़ जाएगा और नए course complete होने के 1 साल बाद इस लोन की किस्तों का भुगतान होगा.
- यदि आप 7.5 लाख रुपए तक का लोन लेते हैं तो आपको किसी प्रकार की Collateral Security या third party guarantee की आवश्यकता नहीं होती है इसमें आपके Parent/ Guardian सह उधारकर्ता (co-borrower) होते हैं. परंतु 7.5 लाख से अधिक के लोन के लिए आपको tangible collateral security देनी होगी.
- बात करें margin की तो 4 लाख रुपए तक इसमें कोई margin नहीं है परंतु 4 लाख रुपए से ऊपर के लोन पर 5% यदि आप भारत में पढ़ते हैं और 15% यदि आप विदेश में पढ़ते हैं तो margin देना होगा.
- SBI student loan के माध्यम से आप अधिकतम 50 लाख तक का लोन ले सकते हैं यदि आप भारत में पढ़ाई करना चाहते हैं और अधिकतम 1.5 करोड़ रुपए तक का लोन ले सकते हैं यदि आप विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं. यह अधिकतम सीमा case पर निर्भर करती है.
Loan amount की जानकारी
- यदि आप भारत के किसी यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहते हैं तब Medical courses के लिए 30 लाख रुपए तक और अन्य courses इसके लिए 10 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है. भारत में पढ़ने के लिए लोन की अधिकतम सीमा 50 लाख रुपए है, यह सीमा case पर निर्भर करती है.
- यदि आप विदेश की किसी यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहते हैं तब आप 7.5 लाख रुपए तक education loan ले सकते हैं और यदि आप Global Ed-vantage Scheme के माध्यम से विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं तब आप 1.5 करोड रुपए तक का Loan ले सकते हैं.
कौन से Course के लिए Education loan ले सकते हैं?
भारत में पढ़ने वालों के लिए | 1. UGC/ AICTE/IMC/सरकार द्वारा approved कॉलेजों / विश्वविद्यालयों द्वारा संचालित regular technical और professional Degree/Diploma courses सहित Graduation, Post-graduation के लिए. 2. IIT, IIM आदि जैसे संस्थानों द्वारा संचालित नियमित Regular Degree/ Diploma Courses के लिए. 3. केंद्र या राज्य सरकार द्वारा approved टीचर ट्रेनिंग और नर्सिंग course के लिए. 4. Civil Aviation/Shipping/संबंधित नियामक प्राधिकरण के महानिदेशक द्वारा approved, Regular Degree/Diploma जैसे Aeronautical, pilot training, shipping आदि courses के लिए. |
विदेश में पढ़ने वालों के लिए | 1. प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों द्वारा पेश किए जाने वाले professional/ technical Graduation Degree courses/ Post Graduation Degree और Diploma courses जैसे MCA,MBA,MS आदि के लिए. 2. CIMA (Chartered Institute of Management Accountants) London, CPA (Certified Public Accountant) USA द्वारा पेश किए जाने वाले Course के लिए. |
Bank कौन-कौन से Expenses Cover करेगा?
- बैंक college/school/hostel की fees देगा जिसमें Examination/Library/Laboratory की fees भी शामिल है.
- यदि आप ऐसा कोई सामान खरीदते हैं जो course complete करने के लिए जरूरी है जैसे किताबें /कंप्यूटर /यूनिफार्म इत्यादि तब इस case में Bank आपकी tuition fees का अधिकतम 20% Expenses Cover करेगा.
- अन्य प्रकार के खर्चे जैसे study tour/project work जो आपकी course complete करने के लिए जरूरी हैं उनका खर्चा भी Bank उठाता है.
- SBI student loan आपके ₹50000 तक के दोपहिया वाहन तक का Expenses Cover करता है.
कौन से Documents जरूरी है?
Loan apply करने से पहले अपने सारे documents चेक कर ले. नीचे दिए गए Documents आपके loan application form के साथ होने चाहिए और आपका loan application form पूरा भरा होना चाहिए.
- 10th/12th/Graduation (यदि किया है तो) की marksheet और जिस entrance exam के जरिए आप एडमिशन लेंगे उस entrance exam का result होना चाहिए.
- Course में admission का कोई proof जैसे offer letter/admission letter होना चाहिए.
- Student / Parent / Co-borrower / Guarantor की एक पासपोर्ट साइज फोटो और Permanent Account Number (PAN) की copy होनी चाहिए.
- Passport/Driving license/Aadhar card/ Voter ID/ Job card से कोई एक ID proof की copy होनी चाहिए.
- Parent / Guardian/ Guarantor की पिछले 6 महीनों की bank account की Statement होनी चाहिए.
- यदि आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं तब Passport होना जरूरी है.
- कुछ अन्य Documents भी है जिनकी जानकारी आपको SBI की official website पर मिल जाएगी. SBI की official website का लिंक नीचे दिया गया है.
Interest rate और अन्य fees कितनी है?
SBI education loan पर आपको 8.65% का interest rate पड़ता है और यदि आप एक girl student हैं तब आपको interest rate पर 0.50% की छूट मिलती है.
यदि आप 20 लाख रुपए से कम का loan लेते हैं तब आपको कोई processing fees नहीं देनी होती है परंतु 20 लाख से अधिक के loan पर आपको ₹10,000+taxes की processing fees देनी होती है.
SBI student loan के लिए apply कैसे करें?
*Loan apply करने से पूर्व loan की Terms & Conditions जरूर चेक करें*
इस loan को apply करने के लिए आप SBI की official website से SBI student loan/ education loan के लिए apply कर सकते हैं या अपनी नजदीकी SBI शाखा पर जाकर इनकी पूरी जानकारी लेकर apply कर सकते हैं. SBI की official website www.sbi.co.in है. SBI की official website पर जाने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें.
दोस्तों आज हमने SBI Student loan के बारे में जाना. यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे WhatsApp, Facebook
पर जरूर शेयर करें. किसी भी तरीके की जानकारी के लिए कमेंट करें और उसकी official site पर visit करें.
*सावधान*: आप अपनी कोई पर्सनल जानकारी जैसे OTP, फोन नंबर , बैंक अकाउंट इत्यादि कमेंट बॉक्स शेयर ना करें हम आपसे किसी प्रकार के कोई भी सूचना नहीं लेते हैं हम सिर्फ आपको जानकारी देते हैं कि कोई EMI card, credit card या कोई अन्य प्रकार की बैंकिंग सुविधा कैसे प्राप्त की जाती है. कोई भी कमेंट या किसी प्रकार का कोई सूचना जो कहे कि हम आपका Credit Card या EMI कार्ड बना देते हैं तो यह सब झूठ होगा .ऐसे लोगों के झांसे में ना आए और सावधान रहें.
अन्य Bank के education loan की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.