SBI car loan की full details हिंदी में|7 साल तक का loan कार्यकाल|

SBI car Loan : यदि आप car लेने की सोच रहे हैं तो आपको loan की जरूरत पड़ सकती है और उस loan को car loan कहा जाता है.चाहे आपका परिवार छोटा हो या बड़ा हो हर परिवार का सपना होता है कि उनकी अपनी खुद की एक गाड़ियों घर हो. परंतु एक मिडिल क्लास फैमिली के लिए एक गाड़ी खरीदना बहुत बड़ी बात होती है. आमतौर पर एक मिडिल क्लास आदमी लोन पर ही गाड़ी खरीदता है क्योंकि आजकल गाड़ियों की कीमत दो-ढाई लाख से शुरू होकर करोड़ तक की है.

गाड़ी खरीदने का यह सपना SBI car loan पूरा कर सकता है जो कि बहुत कम interest rate पर उपलब्ध है. SBI car loan की पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और अपने साथियों को शेयर जरूर करें.

SBI car loan क्या है?

SBI car loan एक ऐसा loan है जो आपको मन पसन्द car खरीदने की सहुलियत देता है, और एक निर्धारित अवधि के लिए समान मासिक किस्त में Car का भुगतान करने की अनुमति देता है. जिसमें आप को कुछ मासिक interest देना होगा. SBI आपको अपनी नई कार car के लिए फाइनेंसिंग के लिए सबसे अच्छा deal प्रदान करता है। इसमें आपको न्यूनतम interest rates, न्यूनतम EMI, न्यूनतम paperwork और quick disbursement मिलता हैं.

Features क्या है ?

SBI car loan आपको बहुत से Features देता है जो निम्नलिखित हैं.

  • सबसे पहला feature यह है कि यह loan आपको 7 साल के कार्यकाल के लिए मिलता है तथा इस loan में न्यूनतम Interest Rates और EMI है.
  • यह loan आपको On-Road Price पर मिलता है. On-Road price में गाड़ी का Registration और Insurance भी शामिल होते हैं.
  • आप इसमें On-Road price का 90% तक फाइनेंस करवा सकते हैं.
  • यदि आप महिला हैं तो आपको interest rate में विशेष छूट मिलती है.
  • जैसे आप किस्त चुकाते रहेंगे वैसे ही आपका interest charges कम होता रहेगा . Interest charges आपका दैनिक घटती शेष राशि पर निर्भर करता है.
  • इसमें कोई  Advance EMI नहीं है.
  • यह लोन नई Passenger cars, Multi Utility Vehicles (MUVs) और SUVs के लिए ले सकते हैं.
  • यदि आप लेना चाहे तो इसमें SBI Life Insurance की सुविधा भी उपलब्ध है.

Eligibility क्या है?

यदि बात करें Eligibility की तो लोन लेने वाले व्यक्ति की उम्र 21 साल से 67 साल के बीच में होनी चाहिए और वह निम्नलिखित किसी एक category में होना चाहिए.

Category 1 : यदि आप salaried person जैसे किसी Central Public Sector Enterprises (Maharatnas/ Navratnas/ Miniratnas) के Regular employees या Defence Salary package या किसी अन्य सरकारी पद पर तैनात हैं और आपकी net annual income ₹300000 से ज्यादा है तब आप अपनी monthly income का 48 गुना तक लोन ले सकते हैं.

Category 2 : यदि आप Professionals, Self-employed, Businessmen, proprietary/partnership firms और अन्य जो income tax भरते हैं और आपका ने Net Profit या Gross Taxable income ₹300000 प्रति साल से अधिक है तब आप अपनी Net Profit या Gross Taxable income का 4 गुना तक लोन (पुराने loan को हटाकर ITR के अनुसार) ले सकते हैं.

Category 3 : यदि आप कृषि या उससे संबंधित कोई काम करते हैं तो आपको Income tax return की जरूरत नहीं है. आपकी Net Annual income 4 लाख से अधिक होनी चाहिए तब आपको अपने Net Annual income का 3 गुना लोन मिल सकता है.

कौन से Documents जरूरी है?

SBI car loan अप्लाई करने के लिए जरूरी Documents की सूची निम्नलिखित है. Loan अप्लाई करने से पहले इन डॉक्यूमेंट की सूची को जरूर देख ले.

सभी आवेदकों के लिए लागू papers/ documentsपिछले 6 महीनों की bank account  की Statement.
2 पासपोर्ट साइज फोटो.
Proof of Identity (Passport/ PAN Card/ Voters ID card/ Driving License ) में से किसी एक की कॉपी.
Address Proof :- Ration card/Driving License/Voters ID card/Passport /Telephone Bill/ Electricity bill/Life Insurance policy में से किसी एक की कॉपी.

Salariedपिछले 6 महीनों की Salary Slip या Salary Certificate चाहिए.
पिछले 1 वर्ष के Form 16 की एक copy.
Non-Salaried/ Professional/Businessmenपिछले 2 वर्षों का income tax return (ITR) की कॉपी.
पिछले 2 वर्षों का Form 16 की कॉपी.
Audited Balance sheet,पिछले 2 वर्षों का P&L statement, Shop & establishment act certificate / sales tax certificate / SSI registered certificate / partnership की कॉपी .
Agriculturalखसरा/चिट्टा अदंगल (फसल पैटर्न दिखाते हुए) पट्टा/खतौनी (भूमि जोत दिखाते हुए) फोटो के साथ। सभी भूमि फ्री होल्ड के आधार पर होनी चाहिए और स्वामित्व प्रमाण उधारकर्ता के नाम पर होना चाहिए।
Documents for car loan

SBI car loan interest rates और Processing fee कितना है?

SBI car loan लेने के लिए आपको न्यूनतम ₹1000+GST और अधिकतम ₹7500+GST की Processing Fee देनी होगी. इसमें loan amount के 0.40%+GST की Processing Fee है. यह Processing Fee नई car लेने पर है.

यदि बात करें Interest Rates की तो यह आपकी CIC score पर निर्भर करता है यदि आपका CIC score 757 या उससे अधिक है तो आपको सबसे कम Interest Rates देना होगा. इस loan में न्यूनतम 7.50% Interest Rates और अधिकतम 15.10 % का Interest Rates है.यदि आप महिला हैं तो आपको इस Interest Rates में कुछ छूट मिलती है.

SBI car loan में Interest की औसत दर 9.52% है.

इंटरेस्ट रेट और प्रोसेसिंग फीस की अधिक जानकारी के लिए आप SBI की official website पर visit कर सकते हैं. Official website का लिंक नीचे दिया गया है.

SBI car loan के लिए apply कैसे करें?

*Loan apply करने से पूर्व loan की Terms & Conditions जरूर चेक करें*

इस loan को apply करने के बहुत से तरीके हैं जो नीचे दिए गए हैं.

  • Loan की अधिक जानकारी के लिए आप 1800-11-2211 पर कॉल कर सकते हैं और इस नंबर से loan के लिए apply कर सकते हैं यह नंबर SBI के Contact Centre का है.
  • आप 72089-33145 पर “CAR” SMS कर के लोन की जानकारी ले सकता है.
  • आप SBI की official website से SBI car loan के लिए apply कर सकते हैं या अपनी नजदीकी SBI शाखा पर जाकर इनकी पूरी जानकारी लेकर apply कर सकते हैं.

SBI की official website www.sbi.co.in है. SBI की official website पर जाने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें.

दोस्तों आज हमने SBI car loan के बारे में जाना. यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे WhatsApp, Facebook
पर जरूर शेयर करें. किसी भी तरीके की जानकारी के लिए कमेंट करें और उसकी official site पर visit करें.

*सावधान*: आप अपनी कोई पर्सनल जानकारी जैसे OTP, फोन नंबर , बैंक अकाउंट इत्यादि कमेंट बॉक्स शेयर ना करें हम आपसे किसी प्रकार के कोई भी सूचना नहीं लेते हैं हम सिर्फ आपको जानकारी देते हैं कि कोई EMI card, credit card या कोई अन्य प्रकार की बैंकिंग सुविधा कैसे प्राप्त की जाती है. कोई भी कमेंट या किसी प्रकार का कोई सूचना जो कहे कि हम आपका Credit Card या EMI कार्ड बना देते हैं तो यह सब झूठ होगा .ऐसे लोगों के झांसे में ना आए और सावधान रहें.

अन्य Bank के car loan की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

One thought on “SBI car loan की full details हिंदी में|7 साल तक का loan कार्यकाल|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *