HDFC car loan : आज के समय में car एक शौक से ज्यादा एक जरूरत बन चुकी है. कोविड-19 के इस दौर में अधिकतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भीड़ रहती है तब हर कोई यह चाहता है कि उसके पास अपनी एक car हो जिससे वह इस भीड़ भाड़ वाले पब्लिक ट्रांसपोर्ट में जाने से बच सकें. परंतु बढ़ती महंगाई के कारण car लेना थोड़ा मुश्किल हो चुका है. आपकी इसी मुश्किल को दूर करने के लिए HDFC bank देता है आपको कम interest rate पर 3 करोड रुपए तक का HDFC car loan.
आमतौर पर एक मध्यम वर्ग का आदमी loan पर ही कार खरीदता है क्योंकि आजकल वाहनों की कीमत ढाई लाख से शुरू होकर करोड़ों तक हो जाती है. आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे HDFC car loan के features, interest rate, processing fee, apply करने के लिए कौन से documents जरूरी है और अन्य जानकारी. यदि आप नई car लेने की सोच रहे और finance कराने की सोच है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और अपने साथियों को शेयर जरूर करें.
HDFC car loan क्या है?
HDFC car loan एक ऐसा loan है जो आपको आपके मनपसंद car लेने के लिए सहूलियत प्रदान करता है. car loan पुरानी या नई car दोनों खरीदने के लिए लिया जा सकता है. इस लोन को आप एक समान समान किस्तों में निर्धारित समय तक चुका सकते हैं. इस लोन का अधिकतम कार्यकाल 7 साल है. HDFC car loan आपको अपनी नई कार car के लिए फाइनेंसिंग के लिए अच्छा deal प्रदान करता है. HDFC car loan में चुनिंदा scheme में अधिकतम लोन 20 लाख रुपये तक मिलता है.इस पोस्ट में आगे जानते हैं car loan के features ,eligibility, interest rate, document और HDFC की तरफ से आपको मिलने वाली offers.
HDFC car loan के features क्या है?
इस loan का सबसे बड़ा feature यह है कि आप अपनी गाड़ी को 100% फाइनेंस करा सकते हैं आसान किस्तों पर loan चुका सकते हैं.
इसमें आपको 24/7 online loan मिलता है. आप कभी भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसमें बहुत कम paper work है तथा loan बहुत जल्द आपके खाते में आ जाता है.यह लोन 12 से 84 महीने के कार्यकाल के लिए मिलता है. इस loan में आप बिना किसी दस्तावेज़ के top-up loan प्राप्त कर सकते हैं.
HDFC bank आपके लिए एक उचित कार लेने के लिए मदद भी करता है
इस loan के repayment के बहुत से विकल्प हैं जो निम्नलिखित हैं:
- SAFE N EASY (Salaried professionals के लिए) : यह Salaried व्यक्ति के लिए एक विशेष पेशकश है और इसमें आपको EMI, regular EMI की तुलना में 75% तक कम पड़ती है। EMI शुरुआती 6 महीनों के लिए सिर्फ 899 रुपये/लाख से शुरू होती है.
EMI से (महीनों में) | EMI/लाख (रुपये) |
1-6 माह | 899 |
7-36 माह | 3717 |
- SAFE N EASY (सभी ग्राहकों के लिए): समें आपको EMI, regular EMI की तुलना में 70% तक कम पड़ती है। EMI शुरुआती 3 महीनों के लिए सिर्फ 899 रुपये/लाख से शुरू होती है.
EMI से (महीनों में) | EMI/लाख (रुपये) |
1-3 माह | 899 |
4-36 माह | 3444 |
- 11119999: इसमें EMI हर साल कुछ प्रतिशत बढ़ती हैं. यह EMI 7 साल के कार्यकाल के लिए ही मान्य हैं
EMI से (महीनों में) | EMI/लाख (रुपये) |
1-12 माह | 1111 |
13-24 माह | 1222 |
25-36 माह | 1444 |
37-48 माह | 1666 |
49-60 माह | 1888 |
61-83 माह | 1999 |
84 माह | 9999 |
- DIVALOAN: इसमें एक निश्चित ब्याज दर पर EMI जाएगी.
- PAY AS YOU GROW – STEP-UP SCHEME: जैसे जैसे आप EMI चुकाते रहते हैं वैसे आप की EMI कुछ प्रतिशत बढ़ जाती हैं. यानि शुरुवात की EMI कम और अन्त की EMI अधिक होगी.
- FLEXIDRIVE: इसमें कुछ महीने की EMI कम तथा कुछ महीनों की EMI ज्यादा जाती है.
HDFC car loan के लिए कौन eligible है?
- Loan आवेदक की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- Loan आवेदक का कोई income source होना चाहिए जैसे वह कोई salaried person या कोई Self Employed हो सकता है. जिसकी न्यूनतम वार्षिक आय 3 लाख से अधिक होनी चाहिए.
- यदि कोई बिजनेस करता है तो उसका बिजनेस 2 साल या उससे पुराना होना चाहिए.
- HDFC car loan apply करने के लिए आपका न्यूनतम credit score 750 या उससे अधिक होना चाहिए.
HDFC car loan में interest rate और अन्य charges कितने हैं?
- आपके वाहन के सेगमेंट के आधार पर इसकी ब्याज दर (interest rate) 7.05% से 12.50% तक है.
- इसमें आपको ₹700 का Documentation Charges देना होता है जो लोन cancel करने पर वापस नहीं होता है.
- इसमें loan amount के 0.5% processing fees है. Processing fees न्यूनतम ₹3500 और अधिकतम ₹8000 है.
- इसमें अन्य और भी चार्ज है जैसे Foreclosure charges (6%), Overdue EMI Interest (2% प्रति माह), Collateral Charges(₹600) और अन्य.
HDFC car loan के लिए जरूरी documents कौन से हैं?
लोन आवेदक की श्रेणी | जरुरी Document |
Salaried | Proof of Identity (Passport/ PAN Card/ Voters ID card/ Driving License ) में से किसी एक की कॉपी. Address Proof :- Ration card/Driving License/Voters ID card/Passport /Telephone Bill/ Electricity bill/Life Insurance policy में से किसी एक की कॉपी. आपके पास नवीनतम salary slip और आय प्रमाण के रूप में Form 16 होना चाहिए. पिछले 6 महीनों की bank account की Statement होनी चाहिए. |
Self Employed | Proof of Identity (Passport/ PAN Card/ Voters ID card/ Driving License ) में से किसी एक की कॉपी. Address Proof :- Ration card/Driving License/Voters ID card/Passport /Telephone Bill/ Electricity bill/Life Insurance policy में से किसी एक की कॉपी. आपके पास नवीनतम income tax return (ITR) की कॉपी होनी चाहिए. पिछले 6 महीनों की bank account की Statement होनी चाहिए. अगर आप किसी Partnership Firms में काम करते हैं तो आपके पास पिछले 2 साल के Profit & Loss Account की कॉपी होनी चाहिए. |
HDFC car loan में Exclusive offer:
HDFC car loan आपको कुछ चुनिंदा scheme के साथ ऑफर देता है जो निम्नलिखित हैं.
- आपको Health Insurance मिलता है जिसमें कोविड-19 भी कवर किया जाता है.
- इस HDFC car loan के साथ आपको Personal accident cover और Household cover की सुविधा भी मिलती है.
- इस लोन में आपको Zero Down Payment Car Loan की सुविधा भी प्रदान की जाती है
HDFC car loan के लिए apply कैसे करें?
*Loan apply करने से पूर्व loan की Terms & Conditions जरूर चेक करें*
HDFC car loan लेने के लिए आप अपने किसी नजदीकी HDFC bank शाखा में संपर्क कर सकते हैं या HDFC Bank की official website में जाकर HDFC car loan के online apply कर सकते हैं. HDFC की official website www.hdfcbank.com है. HDFC car loan की official website में जाने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें.
दोस्तों आज हमने HDFC car loan के बारे में जाना. यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे WhatsApp, Facebook
पर जरूर शेयर करें. किसी भी तरीके की जानकारी के लिए कमेंट करें और उसकी official site पर visit करें.
*सावधान*: आप अपनी कोई पर्सनल जानकारी जैसे OTP, फोन नंबर , बैंक अकाउंट इत्यादि कमेंट बॉक्स शेयर ना करें हम आपसे किसी प्रकार के कोई भी सूचना नहीं लेते हैं हम सिर्फ आपको जानकारी देते हैं कि कोई EMI card, credit card या कोई अन्य प्रकार की बैंकिंग सुविधा कैसे प्राप्त की जाती है. कोई भी कमेंट या किसी प्रकार का कोई सूचना जो कहे कि हम आपका Credit Card या EMI कार्ड बना देते हैं तो यह सब झूठ होगा .ऐसे लोगों के झांसे में ना आए और सावधान रहें.
अन्य Bank के car loan की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.