KreditBee Instant loan से 2 लाख रुपये तक लोन लेना कितना आसान हैं? Full Detail- हिंदी में|

By | August 12, 2021

KreditBee Instant loan : दोस्तों आज के समय में पैसों की कभी भी जरूरत पड़ सकती है और एक कम income वाले व्यक्ति के पास बहुत अधिक बचत नहीं होती है क्योंकि महंगाई के इस दौर में अधिकतर चीजें महंगी हो चुकी है. कम income वाले व्यक्ति के monthly salary घर के छोट- मोटे खर्चे पर ही खत्म हो जाती है. यदि आपको रुपए की इमरजेंसी पड़ जाए और आप की बचत बहुत अधिक नहीं है तब इस स्थिति में आप कोई instant loan ले सकते हैं. ऐसे बहुत सी कंपनी है जो आपको Instant loan देती हैं और loan ली गई धनराशि बहुत जल्द आपके बैंक खाते में आ जाती है.

यह loan पढ़ाई के लिए, अपने किसी खर्च के लिए ले सकते हैं जो आपको मासिक किस्तों में चुकाना होगा जिस पर कुछ interest भी देना होगा. आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे एक ऐसी application कि जो आपको instant देती है. इस application का नाम है KreditBee Instant loan. इस पोस्ट में हम जानेंगे कि KreditBee Instant loan क्या है? इसमें किस प्रकार का लोन मिलता है? interest rate क्या पड़ता है? features, eligibility और कैसे अप्लाई कर सकते हैं. पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और अपने साथियों को शेयर जरूर करें.

क्या हैं KreditBee instant loan?

जिन लोगों को रुपयों की तुरंत आवश्यकता होती है वह लोग instant loan ले सकते हैं परंतु ध्यान रहे instant loan में आपको कुछ ब्याज देना होता है. ऐसा ही instant loan KreditBee application देती है जो Finnovation Tech Solutions Pvt Ltd कंपनी के द्वारा दिया जाता है. यह application गूगल play store से 1 करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं द्वारा डाउनलोड किया गया है और इसकी rating 4.1 है जो कुल 5.5 लाख से अधिक उपभोक्ताओं ने दी है. आइए जानते हैं instant loan की eligibility, features, interest rate और processing fees के बारे में विस्तार से.

KreditBee instant loan के features.

  • यह लोन 100% online process से अप्लाई किया जाता है तथा इस loan को approve होने में बहुत कम समय लगता है.
  • Approve होने के तुरंत बाद यह लोन आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है.
  • आप इस loan के माध्यम से ₹1000 से ₹200000 तक का लोन ले सकते हैं जो आपको 62 दिन से 15 महीने के कार्यकाल में चुकाना होगा.
  • इस लोन का सबसे बड़ा फीचर ही हो रहा है कि इसमें ब्याज दर 0% भी हो सकती है . परंतु 0% ब्याज दर के लिए कुछ condition है.

KreditBee instant loan के लिए Eligibility.

  • KreditBee के Loan के लिए लोन आवेदन भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • Loan आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • Loan लेने के लिए आपके पास मासिक income का कोई source होना चाहिए.
  • आपका मासिक वेतनमान ₹10000 से अधिक होना चाहिए.

KreditBee instant loan के कौन-कौन से loan मिलते हैं?

इस application से तीन प्रकार के loan ले सकते हैं जो निम्नलिखित हैं:

  • Flexi Personal Loan : यह लोन 10 मिनट के अंदर Bank account में आ जाता है. इस लोन के लिए आपको PAN card और Address Proof देना होता है. इसमें आप ₹1000 से ₹50000 तक का लोन ले सकते हैं जो 62 दिन से 6 महीने के कार्यकाल में चुकाना होता है.
  • Personal Loan for Salaried : दूसरे प्रकार का लोन salaried person के लिए है. इसमें ₹10000 से ₹200000 तक की धनराशि का लोन ले सकते हैं और यह लोन 3 से 15 महीने के कार्यकाल में चुकाना होता है. इसके लिए आपको PAN card, Address Proof और salary proof की जरूरत होती है
  • Online Purchase Loan : यह loan खासकर उन लोगों के लिए है जो ऑनलाइन खरीदारी करते हैं. इस लोन में आपको Buy anything Now, pay later in EMIs का विकल्प मिलता है. इसके माध्यम से आप Amazon, Flipkart और अन्य website के e-vouchers भी ले सकते हैं.

KreditBee instant loan पर interest rate और अन्य charges कितने हैं?

आमतौर पर Instant loan का interest rate से बहुत अधिक होता है परंतु KreditBee instant loan में ब्याज दर 0% से 29.95% प्रति वर्ष तक हो सकती है. यदि बात करें मासिक ब्याज दर की तो वह 0% से 2.49% तक है. यह ब्याज दर आपके Risk Score पर निर्भर करता है. Salaried person के लिए interest rate कम होता है.

सभी लोन पर एक Processing fees होती है. KreditBee में यह fees आप के loan amount के 0%-3%(Low Risk Customer) और 2.5%+7% ( High Risk Customer ) है.

इसमें one-time service fee ₹20 से ₹350 तक हो सकती है जो आपके risk score पर निर्भर करती है.

विभिन्न उत्पादों के लिए annual percentage rate (APR) ग्राहकों के risk profile के अनुसार अलग है। विभिन्न personal loan के लिए annual percentage rate (APR), Low Risk Customer के लिये 0% -36%, Medium Risk Customer के लिये 18% -39%, High Risk Customer के लिये 24% -42% और Very High Risk Customer के लिये 24% -70% हैं।

KreditBee instant loan के लिए जरूरी documents कौन से हैं?

KreditBee instant loan के लिए बहुत कम documents की जरूरत होती है. इसके लिए जरूरी documents की सूची नीचे दी गई है.

  • KYC documents जैसे Aadhar card, Pan Card ,Voter Id, Driving licence में से कोई एक.
  • PAN Card
  • Adress Proof जैसे Aadhar card, Pan Card ,Voter Id, Driving licence में से कोई एक.
  • किसी bank में account होना चाहिए.
  • यदि आप salaried person है तो salary slip ,  Employee ID card होना चाहिए.

KreditBee instant loan के लिए apply कैसे करें?

*Loan apply करने से पूर्व loan की Terms & Conditions जरूर चेक करें*

KreditBee instant loan को online apply करने के लिए दिए गए को follow करें.

  • KreditBee instant loan की official website में जाये. KreditBee की official website पर जाने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें.
  • Official website पर आपको KreditBee application डाउनलोड करने का लिंक मिलेगा या आप सीधे google play store में KreditBee instant loan सर्च करके इसकी एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं. Application डाउनलोड करने के बाद उसे install कर ले.
  • Application खोलकर उसमें अपना account create करें.
  • अपनी basic details डाल कर अपनी eligibility चेक कर ले.
  • उसके बाद अपना loan amount और repayment करने का कार्यकाल भरे तथा सारे जरूरी KYC documents online upload करें.
  • Approve होने के बाद लोन की धनराशि आपके Bank account या E-voucher  के रूप में ले सकते हैं.

KreditBee instant loan के Customer Care का Number.

अपने किसी समस्या के लिए आप KreditBee Customer Care पर संपर्क कर सकते हैं.

  • Twitter: Quick response के लिए @kreditbee को Tag करें.
  • Mail: help@kreditbee.in
  • Call: 08044292200

दोस्तों आज हमने KreditBee instant loan के बारे में जाना. यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे WhatsApp, Facebook
पर जरूर शेयर करें. किसी भी तरीके की जानकारी के लिए कमेंट करें और उसकी official site पर visit करें.

*सावधान*: आप अपनी कोई पर्सनल जानकारी जैसे OTP, फोन नंबर , बैंक अकाउंट इत्यादि कमेंट बॉक्स शेयर ना करें हम आपसे किसी प्रकार के कोई भी सूचना नहीं लेते हैं हम सिर्फ आपको जानकारी देते हैं कि कोई EMI card, credit card या कोई अन्य प्रकार की बैंकिंग सुविधा कैसे प्राप्त की जाती है. कोई भी कमेंट या किसी प्रकार का कोई सूचना जो कहे कि हम आपका Credit Card या EMI कार्ड बना देते हैं तो यह सब झूठ होगा .ऐसे लोगों के झांसे में ना आए और सावधान रहें.

अन्य instant loan की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *